शहरी निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी चुनावी गतिविधियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में सांसद ज्योत्सना महंत ने आज कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी उषा तिवारी और वार्ड नंबर 31 से पार्षद प्रत्याशी तोरण राठौर के समर्थन में प्रचार किया। उन्होंने वार्ड नंबर 31 का दौरा किया और डॉ. राजेंद्र प्रसाद नगर फेज-2 के खेल मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया।
भाजपा प्रत्याशियों को दी चुनौती
गौरतलब है कि कांग्रेस प्रत्याशियों के सामने महापौर पद के लिए भाजपा प्रत्याशी श्रीमती संजुदेवी राजपूत और वार्ड नंबर 31 से भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक चावलानी चुनावी मैदान में हैं। इस मुकाबले को लेकर दोनों दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है।
जनसभा में कांग्रेस के लिए मांगे वोट
सभा को संबोधित करते हुए ज्योत्सना महंत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा जनहित की राजनीति की है और आगे भी जनता के विकास के लिए कार्य करती रहेगी। उन्होंने उपस्थित नागरिकों से महापौर प्रत्याशी उषा तिवारी और पार्षद प्रत्याशी तोरण राठौर को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।उन्होंने दोनों प्रत्याशियों को नेता न बनकर जनप्रतिनिधि बनने की नसीहत दी ।
स्थानीय विकास पर दिया जोर
सांसद महंत ने अपने संबोधन में शहरी क्षेत्र के विकास कार्यों पर चर्चा की और कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए कार्यों को जनता के सामने रखा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीति हमेशा बिना भेदभाव के समावेशी विकास की रही है, और पार्टी के विजयी होने पर शहर में और अधिक विकास कार्य किए जाएंगे।
जनता से सीधा संवाद
सभा के दौरान स्थानीय नागरिकों ने अपनी समस्याओं को भी रखा, जिन पर ज्योत्सना महंत ने ध्यान देते हुए समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता की आवाज बनकर उनके हित में काम करती रहेगी।
आगामी शहरी निकाय चुनावों में कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है।