कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र की मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि संसद में गृहमंत्री अमित शाह बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान करते हैं और BJP शासित राज्यों में वंचित-विरोधी मानसिकता लगातार दोहराई जा रही है।

खड़गे ने पिछले दो दिनों में देशभर में हुई घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि दलितों और आदिवासियों के खिलाफ अत्याचार के मामले बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने कहा:

1.मध्यप्रदेश के देवास में: एक दलित युवक की पुलिस हिरासत में मौत।

2.ओडिशा के बालासोर में: आदिवासी महिलाओं को पेड़ से बांधकर पीटा गया।

3.हरियाणा के भिवानी में: एक दलित छात्रा को BA की परीक्षा फीस जमा न कर पाने पर आत्महत्या करने को मजबूर होना पड़ा।

4.महाराष्ट्र के पालघर में: एक आदिवासी गर्भवती महिला को ICU के लिए 100 किलोमीटर दूर ले जाना पड़ा, लेकिन समय पर इलाज न मिलने से उसकी मौत हो गई।

5.उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में: तीन दलित परिवारों को जातिसूचक हमलों के कारण पलायन करने के लिए मजबूर कर दिया गया, जबकि पुलिस मूकदर्शक बनी रही।

NCRB के आंकड़ों का हवाला:

खड़गे ने कहा कि दलित और आदिवासी महिलाओं व बच्चों के खिलाफ अपराध के मामले हर घंटे दर्ज हो रहे हैं और 2014 से ये आंकड़े दोगुने हो गए हैं। उन्होंने BJP और RSS पर संविधान-विरोधी मानसिकता फैलाने का आरोप लगाया।

कांग्रेस अध्यक्ष ने जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी संविधान और दलित, आदिवासी, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्गों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। खड़गे ने कहा, “कांग्रेस पार्टी BJP और RSS की संविधान-विरोधी सोच का हर स्तर पर मुकाबला करेगी।”

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!