कोरबा: जिले में अवैध धान की तस्करी रोकने के लिए प्रशासन सख्ती से कार्यवाही कर रहा है। कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशानुसार, धान की अवैध आवक और भंडारण पर कार्रवाई के तहत आज एक बड़ी सफलता मिली।

वाहन क्रमांक सीजी 12 बीपी 6221 में अवैध रूप से लोड किए गए लगभग 100 कट्टी धान को सहकारी निरीक्षक एल.एन. जायसवाल और तहसीलदार करतला की टीम ने चिकनीपाली से करतला की ओर जाते समय जब्त किया। इस धान को करतला थाना में जमा कराते हुए मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

160 क्विंटल अवैध धान जब्त

इसके अलावा, कोरबा विकासखंड के कोरकोमा और मदनपुर क्षेत्रों में प्रशासन ने अवैध भंडारित धान पर भी कार्रवाई की।

•गज्जु अग्रवाल (कोरकोमा): 20 क्विंटल

•हसन खान (मदनपुर): 20 क्विंटल

•राकेश जायसवाल (मदनपुर): 30 क्विंटल

•नरेश अग्रवाल (कोरकोमा): 30 क्विंटल

•शिव अग्रवाल और निकित अग्रवाल: 30-30 क्विंटल

कुल मिलाकर 160 क्विंटल धान जब्त किया गया है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि जब्त धान का विक्रय पंजीकृत किसानों के नाम पर न हो और वास्तविक किसान अपनी उपज समितियों में सही तरीके से बेच सकें।

प्रशासन का कड़ा रुख

जिला प्रशासन ने साफ किया है कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर खेती करने वालों और तस्करों पर निरंतर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, समितियों में आने वाले धान की सख्त मॉनिटरिंग जारी रहेगी।

अधिक जानकारी के लिए खाद्य अधिकारी के मोबाइल नंबर 9425201983 पर संपर्क किया जा सकता है।

Source: कोरबा जिला प्रशासन

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!