अखबार वितरकों को हरसंभव मदद– महापौर संजू देवी

वितरकों के लिए मोटराइज्ड/बैटरी साइकिल का होगा प्रयास – नूतन सिंह ठाकुर

छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ, कोरबा जिला इकाई के नवनिर्मित कार्यालय टीपी नगर में रविवार सुबह कड़ाके की ठंड के बीच संघ के वर्ष 2026 के कैलेंडर का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिक निगम कोरबा की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत एवं निगम अध्यक्ष नूतन सिंह ठाकुर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

संक्षिप्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने कहा कि अखबार वितरण का कार्य अत्यंत चुनौतीपूर्ण है। कड़ाके की ठंड, चिलचिलाती धूप या बरसात—हर परिस्थिति में सुबह-सुबह घर-घर अखबार पहुंचाना आसान नहीं होता। ऐसे श्रमवीरों के लिए यदि कुछ किया जा सके तो यह बड़ी बात है। उन्होंने अखबार वितरकों को हरसंभव सहयोग देने और संघ कार्यालय को संसाधनयुक्त बनाने के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया।

निगम अध्यक्ष नूतन सिंह ठाकुर ने कहा कि अखबार वितरकों को सबसे पहले सामूहिक बीमा कराना चाहिए, जो जीवन सुरक्षा के लिए बेहद आवश्यक है। उन्होंने वितरकों की आर्थिक चुनौतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि नगर निगम की ओर से अखबार वितरकों के लिए मोटराइज्ड अथवा बैटरी चालित साइकिल उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने संघ द्वारा किए जा रहे रचनात्मक कार्यों की भी सराहना की।

कार्यक्रम में वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद ईश्वर पटेल एवं पार्षद प्रतिनिधि अविनाश बंजारे ने भी अखबार वितरकों के हित में सहयोग की बात कही।

मंच पर वात्सल्य पब्लिक स्कूल के चेयरमैन शंकर पटेल, अखबार वितरक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पद्म सिंह चंदेल, जिला अध्यक्ष विपेंद्र कुमार साहू, सचिव जय नेताम सहित अन्य अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में पत्रकार एवं महापौर के मीडिया प्रभारी दीपक साहू, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी राठौर सहित बड़ी संख्या में अखबार वितरक मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के पुष्पगुच्छ से स्वागत के साथ हुई। संचालन प्रदेश अध्यक्ष पद्म सिंह चंदेल ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन जिला अध्यक्ष विपेंद्र साहू ने किया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!