वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रेस क्लब कोरबा के सदस्य श्री रवि पी. सिंह की माताजी श्रीमती एच. पी. सिंह का 94 वर्ष की आयु में दुखद निधन हो गया। उनके निधन से परिवारजनों, पत्रकार जगत एवं शुभचिंतकों में शोक की लहर है।
स्वर्गीय श्रीमती एच. पी. सिंह का अंतिम संस्कार कल प्रातः 11:30 बजे मेनोनाइट चर्च के कब्रिस्तान में किया जाएगा। इसके पूर्व सुबह 10:30 बजे उनके निवास अग्रसेन मार्ग, दुरपा रोड, कोरबा से आराधना प्रार्थना के पश्चात अंतिम यात्रा निकाली जाएगी।
वे अपने पीछे पुत्र श्री रवि पी. सिंह, श्री राजेंद्र पी. सिंह, श्री राजकमल राजेश सिंह सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं।
प्रेस क्लब कोरबा एवं पत्रकार समुदाय ने दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोकाकुल परिवार को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है।
![]()

