केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा को शनिवार को रिश्वत लेने के गंभीर आरोप में गिरफ्तार किया है। वह रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग में डिप्टी प्लानिंग ऑफिसर (इंटरनेशनल कोऑपरेशन और एक्सपोर्ट) के पद पर तैनात थे।

जांच एजेंसी का आरोप है कि शर्मा ने बेंगलुरु स्थित एक निजी रक्षा कंपनी से सरकारी वरीय मंजूरी दिलाने के नाम पर ₹3 लाख की रिश्वत स्वीकार की थी। 

सीबीआई को शुरुआती गुप्त सूचना मिलने के बाद 19 दिसंबर, 2025 को मामला दर्ज किया गया और शनिवार को कार्रवाई करते हुए शर्मा को रंगे हाथों पकड़ा गया। 

प्रमुख बरामदगी:

🔹 दिल्ली स्थित कार्यालय/आवास से ₹3 लाख रिश्वत की राशि के साथ लगभग ₹2.23 करोड़ नकद जब्त किए गए।

🔹 राजस्थान के श्रीगंगानगर में उनकी पत्नी के घर तलाशी में ₹10 लाख नकद बरामद हुए।

🔹 इसके अलावा कई आपत्तिजनक दस्तावेज और सबूत भी सीबीआई ने अपने कब्जे में लिये हैं। 

इस मामले में विनोद कुमार नामक एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है, जिस पर आरोप है कि उसने कंपनी के निर्देश पर रिश्वत की रकम दी थी।


कानूनी कार्रवाई:

आरोपियों को विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें 23 दिसंबर तक सीबीआई हिरासत में भेज दिया है। जांच अभी जारी है और अन्य संभावित आरोपियों तथा वित्तीय लेन-देनों की पड़ताल की जा रही है। 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!