भारतीय रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 90.30 के स्तर पर पहुंच गया, जो अब तक का सबसे निचला रिकॉर्ड है। इससे पहले सोमवार को ही रुपये ने 89.9475 का ऐतिहासिक निचला स्तर छुआ था। लगातार दो दिनों की इस गिरावट ने आम लोगों से लेकर राजनीतिक हलकों तक चिंता बढ़ा दी है।

सोशल मीडिया पर पुराना वीडियो वायरल — “मोदी के ही शब्द अब उन पर भारी”

रुपया 90 के पार जाते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पुराना भाषण तेजी से वायरल होने लगा। उस वीडियो में मोदी, तब गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर रुपये की गिरावट को लेकर तंज कसते दिखाई देते हैं।

कई यूज़र्स ने उसी क्लिप को शेयर करते हुए लिखा कि “अब वही शब्द मोदी सरकार पर वापस लौट रहे हैं।”

हैशटैग #RupeeAt90, #DollarVsRupee, और #ModiJibeBackfires पूरे दिन ट्रेंड करते रहे।

विपक्ष का हमला: ‘जुबानी तीर अब खुद सरकार को चुभ रहे हैं’

विपक्षी दलों ने रुपये के रिकॉर्ड गिरने को लेकर सरकार पर सीधा निशाना साधा। कांग्रेस और अन्य विपक्षी नेताओं ने कहा कि आर्थिक कुप्रबंधन और निवेशकों के भरोसे में गिरावट के कारण रुपये की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।

उन्होंने यह भी याद दिलाया कि UPA दौर में रुपये की कमजोरी को लेकर मोदी ने तीखी आलोचना की थी, जो आज की स्थिति में “विरोधाभास” दिखाती है।

RBI के हस्तक्षेप की संभावना जताई जा रही है, पर विशेषज्ञों का मानना है कि केंद्रीय बैंक किसी विशेष स्तर की रक्षा करने के बजाय सीमित हस्तक्षेप ही करेगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!