बुनियादी सुविधाओं के उपकरण व सामग्री प्रदान की, दिव्यांगजनों को सहायक साधन वितरित किया

अदाणी फाउंडेशन ने अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) गतिविधियों के तहत कोरबा जिले के करतला ब्लॉक स्थित ग्राम पताड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की है।

फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य केंद्र को कई आवश्यक उपकरण एवं सामग्री — जैसे एयर कंडीशनर, डीप फ्रीज़र, टेलीविज़न, रोगी बेड, लॉकर, वेटिंग चेयर और कूलर — प्रदान किए गए।

साथ ही, आस-पास के गांवों के दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र (हियरिंग एड), वॉकर और बैसाखी जैसे सहायक उपकरण वितरित किए गए।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) कोरबा, डॉ. एस.एन. केसरी, बीएमओ श्री दीपक राज, तथा केपीएल परियोजना प्रमुख श्री ए. राजागुरु ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में पताड़ी सरपंच श्री प्रधान सिंह ठाकुर, जिला पंचायत प्रतिनिधि श्रीमती सुष्मिता कमलेश अनंत, जनपद सदस्य श्री अनिल खूँटे, सीएचसी पताड़ी की चिकित्सा अधिकारी डॉ. रजनी कटकवार एवं डॉ. रंजीता कंवर, पीएचसी बर्रीडीह की श्रीमती हेमीन सूर्यवंशी, केपीएल के महाप्रबंधक श्री अखिलेश सिंह, श्री नितिन पाटील, भू विभाग प्रमुख श्री विकास ठाकुर, कॉर्पोरेट मामलों के प्रमुख श्री अतुल गुप्ता, श्री कृष्णा कटकवार, अदाणी फाउंडेशन के सीएसआर प्रमुख श्री ताजेंद्र बंजारे, तथा श्री पवन महतो सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी, पंच एवं बुजुर्गजन उपस्थित थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएमएचओ डॉ. एस.एन. केसरी ने कहा,

“अदाणी फाउंडेशन द्वारा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है। इससे मरीजों को बेहतर उपचार का वातावरण मिलेगा और स्वास्थ्य केंद्र की क्षमता में उल्लेखनीय सुधार होगा।”

वहीं, केपीएल के भू विभाग प्रमुख श्री विकास ठाकुर ने कहा कि अदाणी फाउंडेशन समुदाय के समग्र विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका संवर्धन और अधोसंरचना विकास के विभिन्न कार्यक्रम संचालित कर रहा है।

अदाणी समूह, अदाणी फाउंडेशन के माध्यम से कोरबा जिले के ग्राम पताड़ी, खोद्दल, सरगबुंदिया सहित आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल हेतु आरओ वाटर प्लांट, सीमेंट सड़कों का निर्माण एवं आजीविका उन्नयन कार्यक्रम संचालित कर रहा है।

इन पहलों का उद्देश्य ग्रामीण जीवन स्तर को बेहतर बनाना और समुदायों को आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करना है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!