कोरबा प्रेस क्लब के सदस्य और युवा पत्रकार अनूप जायसवाल के आकस्मिक निधन की खबर से पूरे पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। वे पिछले कुछ दिनों से गंभीर रूप से अस्वस्थ थे और उपचार हेतु उन्हें बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ चिकित्सकों के तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।
अनूप जायसवाल अपने मिलनसार स्वभाव और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाने जाते थे। उनके निधन से कोरबा के मीडिया जगत ने एक ऊर्जावान और संवेदनशील पत्रकार को खो दिया है।
वे अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को दोपहर 12:30 बजे रामसागर पारा स्थित उनके निवास (अग्रेसन स्कूल के पीछे) से निकलकर राताखार मिशन स्कूल के पास स्थित मुक्तिधाम में किया गया।
पत्रकार जगत, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
![]()

