बिलासपुर स्टेशन के पास सोमवार शाम एक भीषण रेल हादसे में मेमू लोकल ट्रेन और मालगाड़ी की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत और दर्जनों यात्रियों के घायल होने की पुष्टि हुई है। राहत और बचाव कार्य जारी हैं।
घटना शाम करीब 4 बजे बिलासपुर–कटनी रेल मार्ग पर गेवरा रोड–बिलासपुर मेमू लोकल (68733) और मालगाड़ी के बीच हुई। हादसे के तुरंत बाद रेलवे, जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू कर दिया। घायलों को नजदीकी सिम्स मेडिकल कॉलेज व अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
रेल प्रशासन ने हादसे में मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख, गंभीर रूप से घायलों को ₹5 लाख और सामान्य घायलों को ₹1 लाख की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
रेल मंत्रालय ने इस दुर्घटना की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (CRS) को पूरे मामले की जांच सौंपी गई है। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, हादसा पीछे से टक्कर का मामला प्रतीत होता है, लेकिन सटीक कारण जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।
रेलवे ने यात्रियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, ताकि परिजन अपने परिजनों की जानकारी प्राप्त कर सकें।
बिलासपुर – 7777857335, 7869953330
चांपा – 8085956528
रायगढ़ – 9752485600
पेंड्रा रोड – 8294730162
कोरबा – 7869953330
उसलापुर – 7777857338
रेल मंत्री ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि “दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, और घायलों के उपचार व पीड़ित परिवारों की सहायता में कोई कमी नहीं रखी जाएगी।”
इस घटना के चलते बिलासपुर–कटनी रेल मार्ग पर कई ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से रोक दिया गया है और प्रभावित कोचों को ट्रैक से हटाने का कार्य जारी है।
दुरंतो एक्सप्रेस और हीराकुंड एक्सप्रेस को रायगढ़ में रोका गया
कोतरलिया में साउथ बिहार एक्सप्रेस खड़ी है
इसके अलावा अप और डाउन रूट पर चल रही कई ट्रेनों को नियंत्रित किया गया है, जिन्हें सुरक्षित स्थिति बनने के बाद आगे भेजा जा रहा है।
![]()

