केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने नेशनल हाईवेज़ एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (NHIDCL) के कार्यकारी निदेशक एवं क्षेत्रीय अधिकारी मैसनम रीतेन कुमार सिंह के दफ्तर और आवासीय परिसरों पर छापेमारी की है।
सिंह को 14 अक्टूबर को एक निजी व्यक्ति से 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद गुवाहाटी, गाज़ियाबाद और इम्फाल में की गई तलाशी के दौरान सीबीआई ने 2.62 करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं।
इसके अलावा, जांच एजेंसी को दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु और गुवाहाटी में अचल संपत्तियों में निवेश से संबंधित दस्तावेज मिले हैं। सीबीआई को इम्फाल वेस्ट में दो आवासीय प्लॉट और एक कृषि भूमि की खरीद से जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं।
छापे में छह लग्जरी वाहनों, दो महंगी घड़ियों (जिनकी कीमत लाखों में है), और 100 ग्राम चांदी की छड़ के स्वामित्व/निवेश से जुड़े दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।
मामले की जांच जारी है।