छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता बनवारीलाल अग्रवाल का आज निधन हो गया। वे लंबे समय से अस्वस्थ थे और चिकित्सालय में उनका उपचार चल रहा था।

उनके निधन की खबर मिलते ही प्रदेश भर में राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई।

बनवारीलाल अग्रवाल ने अपने राजनीतिक जीवन में भाजपा को मजबूत आधार देने में अहम भूमिका निभाई। वे कटघोरा विधानसभा क्षेत्र से लगातार दो बार विधायक रहे — 1993 से 2003 तक। इस दौरान उन्होंने विधानसभा में अपनी सक्रिय भूमिका और जनहित के मुद्दों पर मुखर उपस्थिति दर्ज कराई।

28 मार्च 2001 को वे छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष बने और 9 मार्च 2003 तक इस पद पर रहे। अपने कार्यकाल में उन्होंने सदन की मर्यादा और लोकतांत्रिक परंपराओं को बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!