नगर पालिक निगम कोरबा के इतिहास में पहली बार भव्य रामलीला एवं दशहरा उत्सव मेला का आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन 28 सितम्बर से 2 अक्टूबर (दशहरा) तक घंटाघर स्थित ओपन थियेटर मैदान में प्रतिदिन शाम 7 बजे से रात 10:30 बजे तक होगा।
इस संबंध में आयोजित प्रेसवार्ता में छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री लखनलाल देवांगन और कोरबा महापौर संजू देवी राजपूत ने संयुक्त रूप से जानकारी दी। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी, पार्षद व आयोजन समिति के सचिव अशोक चावलानी और नरेश देवांगन भी मौजूद रहे।
आयोजन का उद्देश्य नई पीढ़ी को भगवान श्रीराम की जीवन लीला और उनके आदर्शों से परिचित कराना है। महापौर श्री संजू देवी राजपूत ने नगर निगम के समस्त नागरिको से अपील की है कि वे इस भव्य आयोजन में शामिल होकर भगवान श्रीराम की लीला का दर्शन करें और पुण्य का लाभ प्राप्त करें।