हाटी, रायगढ़ क्षेत्र से दबोचा गया चंद्रशेखर राठिया, पुलिस की बड़ी कामयाबी
लगभग डेढ़ माह पहले जिला जेल कोरबा से फरार हुए चौथे विचाराधीन बंदी चंद्रशेखर राठिया को पुलिस ने शनिवार को रायगढ़ जिले के हाटी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही जेल ब्रेक के सभी चार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं।
2 अगस्त को दीवार फांदकर भागे थे चार आरोपी
2 अगस्त 2025 को जिला जेल कोरबा में निरुद्ध बंदी राजा कंवर, दशरथ सिदार, सरना सिंकू और चंद्रशेखर राठिया गौशाला के पास से दीवार फांदकर फरार हो गए थे। मामले की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन रामपुर में अपराध क्रमांक 466/25 धारा 262 बीएनएस दर्ज किया गया था।
तीन आरोपी पहले ही पकड़े गए
पुलिस ने विशेष टीम बनाकर लगातार सर्च अभियान चलाया और रायगढ़ से सरना सिंकू व राजा कंवर, वहीं कोरबा कोतवाली क्षेत्र से दशरथ सिदार को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
ट्रक में बैठकर बनारस तक पहुंचा था आरोपी
फरार आरोपी चंद्रशेखर राठिया को शनिवार को मुखबिर की सूचना पर थाना बाल्कोनगर प्रभारी निरीक्षक अभिनव कांत और टीम ने हाटी क्षेत्र से पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि जेल से भागने के बाद उसने अलग-अलग ट्रकों में सफर किया और बनारस तक चला गया था। आज घर लौटने के लिए हाटी पहुंचा, तभी पुलिस ने दबोच लिया।
पुलिस अधीक्षक ने किया था ईनाम का ऐलान
जेल से फरार आरोपियों की सूचना देने वालों को नगद ईनाम देने की घोषणा पुलिस अधीक्षक कोरबा ने पहले ही की थी। चारों फरार आरोपी अब पुलिस गिरफ्त में हैं और उन्हें दोबारा जेल भेज दिया गया है।