छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रिसदी के निकट स्थित तालाब में तीन मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई है। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना रविवार को दिन में तब घटी, जब तीनों बच्चे मित्रता के कारण साथ खेलने गए थे।
मृतक बच्चों की पहचान युवराज सिंह ठाकुर, 9 वर्ष — पिता राजेश्वर ठाकुर, सिविल लाइन थाना में पदस्थ आकाश लकड़ा, 13 वर्ष — पिता जोलसा लकड़ा, पुलिस लाइन में तैनात प्रिंस जगत, 12 वर्ष — पिता दिवंगत अयोध्या जगत, पुलिस लाइन से जुड़े रहे । तीनों बच्चे पुलिस लाइन कॉलोनी के निवासी थे और आपस में घनिष्ठ मित्र थे ।
घटना की संक्षिप्त जानकारी
तीनों बच्चे रविवार दोपहर तालाब में नहाने गए, लेकिन अचानक गहरे भाग में चले जाने के कारण वे डूबने लगे। आसपास के लोग बचाने आए, पर तब तक देर हो चुकी थी। बच्चों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।
घटना की खबर मिलने पर कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल पर बचाव कार्य की मॉनीटरिंग की और बाद में पीड़ित परिवारों से अस्पताल में मिले, जहाँ उन्होंने संवेदना व्यक्त की तथा परिवारों को ढांढस बंधाया ।