भैसमा से दमोहधारा होते हुए सक्ती मार्ग का निर्माण कार्य काफ़ी समय से पूरा किया गया है। यह सड़क बिलासपुर-राजगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-49) से जुड़ती है और कोरबा एवं राजगढ़ जिलों को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग है। हजारों वाहन रोजाना इस सड़क से गुजरते हैं।
लेकिन दमोहधारा से लक्ष्मी इंडस्ट्रीज तक लगभग 4 किलोमीटर का हिस्सा का निर्माण नहीं हो पाया है । यह बुरी तरह जर्जर हो चुका है। गड्ढों और उखड़े डामर की वजह से इस मार्ग से गुजरना यात्रियों के लिए बेहद खतरनाक और कष्टदायक अनुभव बन गया है।
सबसे अधिक प्रभावित बरपलीकला के लोग
इस सड़क की बदहाल स्थिति से सबसे ज्यादा परेशानी बर्पालिकला गांव के निवासियों को हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि जिम्मेदार विभाग और अधिकारियों की लापरवाही के कारण उन्हें रोजाना जान जोखिम में डालकर इस मार्ग से आना-जाना पड़ता है। बारिश के दिनों में स्थिति और भी खराब हो जाती है।
अहम मार्ग पर लापरवाही
बिलासपुर-रायगढ़ हाईवे (NH-49) छत्तीसगढ़ के लिए सतही परिवहन की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण कड़ी है। इस हाईवे से जुड़ने वाला दमोहधारा–लक्ष्मी इंडस्ट्रीज मार्ग कोरबा और सक्ती होते हुए राजगढ़ को जोड़ता है। ऐसे अहम मार्ग की यह स्थिति चिंताजनक है और इसे अनदेखा करना असंवेदनशील रवैया माना जा रहा है।
ग्रामीणों की मांग
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस 4 किमी के खंड की जल्द मरम्मत कराई जाए ताकि दुर्घटनाओं की आशंका खत्म हो और यात्री सुरक्षित व सुगमता से यात्रा कर सकें।