बालको। 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह आज बालको इंटक कार्यालय में बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। इसके पश्चात मुख्य अतिथि, बालको के CEO एवं पूर्णकालिक निदेशक श्री राजेश कुमार ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कैप्टन धनंजय मिश्रा (प्रमुख प्रशासन), श्री आनंद सोनी (प्रमुख वित्त विभाग), श्री सुधीर कुमार (उप प्रमुख मानव संसाधन), श्री विजय चंद्रा, श्री विजय साहू (प्रमुख CLMS एवं IR), श्री भारतेन्दु पांडे (प्रमुख सुरक्षा अधिकारी) एवं श्री सुमन्त (प्रमुख नगर प्रशासन) उपस्थित रहे।

ध्वजारोहण के पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा शांति का संदेश देते हुए गुब्बारे छोड़े गए। स्वागत भाषण में संघ के महासचिव श्री जय प्रकाश यादव ने सभी अतिथियों का अभिनंदन करते हुए बताया कि इंटक यूनियन वर्ष 1968 से लगातार मजदूर एवं संयंत्र हित में कार्यरत है। उन्होंने मुख्य अतिथि से स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने एवं बालको टाउनशिप के विकास हेतु आग्रह किया।

अपने संबोधन में श्री राजेश कुमार ने कहा कि बालको एक मिलियन टन एल्यूमिनियम उत्पादन के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कर्मचारियों के सर्वांगीण विकास, नए टाउनशिप के निर्माण, सौंदर्यीकरण, उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधाओं एवं अन्य सुविधाओं के विस्तार के लिए सतत प्रयासरत रहने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में बालको इंटक के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, विभिन्न विभागों के कर्मचारी एवं प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इंटक यूनियन द्वारा संचालित बाल सदन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्लाटून कमांडर टीम ने तिरंगे को सलामी दी।

अंत में कार्यक्रम का सफल संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री रमेश जांगिड द्वारा किया गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!