भारत एल्युमिनियम मजदूर संघ (इंटक) बालको का तैवार्षिक चुनाव मंगलवार को इंटक कार्यालय में संपन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया को पूर्ण कराने हेतु मुख्य चुनाव अधिकारी के रूप में छत्तीसगढ़ इंटक के सेक्रेटरी जनरल श्री आशीष यादव और उप चुनाव अधिकारी के रूप में प्रदेश इंटक के महासचिव श्री संजय साहू उपस्थित रहे। सभा की शुरुआत में अतिथियों का शॉल और पौधा भेंटकर स्वागत किया गया।
संघ के पंजीकृत विधान के अनुसार चुनाव प्रक्रिया पूरी की गई। अध्यक्ष पद पर डॉ. जी. संजीवा रेड्डी, कार्यकारी अध्यक्ष पद पर डॉ. संजय कुमार सिंह और महासचिव पद पर श्री जय प्रकाश यादव निर्विरोध निर्वाचित हुए। इसके साथ ही संघ के सभी अन्य पदाधिकारियों का भी निर्विरोध चयन किया गया।
चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। महासचिव श्री जय प्रकाश यादव ने नव-निर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी अपने कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा से पालन करेंगे और संयंत्र की प्रगति के साथ-साथ मजदूर हितों की रक्षा भी पूरी प्रतिबद्धता से करेंगे।
सभा का संचालन श्री रमेश जांगिड़ ने किया और अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर यूथ इंटक कोरबा जिला अध्यक्ष विजय ठाकुर सहित मनोज अनंत, पारस यादव, राकेश यादव, अरविंद साहू, शैलेश सोमवंशी, मुकेश यादव, सोमेंद्र नाथ, सुशील साहू, मनसा यादव, गिरधारी बरेट और मनोज सारथी ने नवनियुक्त महासचिव श्री जय प्रकाश यादव का भव्य स्वागत महामाला पहनाकर किया।