कोरबा जिला जेल से चार बंदियों के फरार होने के मामले में पुलिस को सफलता मिली है। दो फरार बंदियों को रायगढ़ जिले से गिरफ्तार किया गया है, जबकि बाकी दो की तलाश जारी है। पकड़े गए बंदियों से पूछताछ हो रही है और घटना में शामिल अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।
घटना के तीसरे दिन प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सहायक जेल अधीक्षक विजयानंद सिंह को निलंबित कर दिया है। इससे पहले सोमवार को लापरवाही बरतने पर तीन जेल पहरियों को निलंबित किया जा चुका है। लगातार हो रही कार्रवाई से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
गौरतलब है कि तीन दिन पहले चार बंदी सुरक्षा व्यवस्था को धता बताकर जिला जेल से फरार हो गए थे, जिसके बाद पुलिस ने कई दल बनाकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।