छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सहायक उप निरीक्षक (ASI) को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ASI पर वाहन मालिक को झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर पैसे वसूलने का आरोप है।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी ASI मनोज मिश्रा  कोरबा ज़िले के कोतवाली क्षेत्र में पदस्त था। ASI पर आरोप है  कि वे एक वाहन मालिक को धमका रहा था कि यदि उसने मांगी गई रकम नहीं दी तो उसके खिलाफ  डीज़ल स्टोरी में संलिप्त होने का केस दर्ज कर देगा।परेशान वाहन मालिक ने ACB से संपर्क किया, जिसके बाद एक जाल बिछाकर आरोपी को  10,000 रुपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया।

ज्ञात हो कि कोरबा ज़िले के कोयला खदानों क्षेत्र में उपयुक्त वाहनों  से बड़े पैमाने पर डीज़ल की चोरी की जाती है जिसमें संगठित गिरोह सक्रिय है।

ACB टीम ने आरोपी को एक होटल के कमरे में रिश्वत लेते समय पकड़ा। उसके पास से रिश्वत की रकम भी बरामद कर ली गई है।  आरोपी ASI से पूछताछ और जाँच के बाद उसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से ज़मानत के अभाव में  उसे जेल दाख़िल किया गया है।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!