मलयालम अभिनेता और फिल्म निर्देशक पृथ्वीराज सुकुमारन को हाल ही में आयकर विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस 2022 में रिलीज़ हुई फिल्मों से हुई कमाई और उससे संबंधित वित्तीय लेन-देन को लेकर भेजा गया है।

सूत्रों के अनुसार, आयकर अधिकारियों को पृथ्वीराज की आय और उसकी घोषणा में अंतर नजर आया, जिसके चलते यह नोटिस जारी किया गया। यह नोटिस उन जांचों का हिस्सा है, जो वर्ष 2022 में उनके आवास और कार्यालयों पर हुई छापेमारी के बाद शुरू की गई थीं।

इस बीच, फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ के सह-निर्माता गोकुलम गोपालन के परिसरों पर भी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हाल ही में छापेमारी की है। यह कार्रवाई विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के कथित उल्लंघन को लेकर की गई थी। छापों के दौरान अधिकारियों ने करीब ₹1.5 करोड़ नकद और कई “आपत्तिजनक दस्तावेज़” बरामद किए।

हालांकि, पृथ्वीराज सुकुमारन को भेजा गया नोटिस सीधे इन ईडी छापों से जुड़ा नहीं है। यह पहले से जारी आयकर जांच का ही हिस्सा है। उन्हें 29 अप्रैल तक जवाब देने के लिए कहा गया है।

फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’, मोहनलाल अभिनीत चर्चित फिल्म ‘लूसिफर’ का बहुप्रतीक्षित सीक्वल है, जिसका निर्देशन पृथ्वीराज कर रहे हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!