झारखंड के साहिबगंज जिले में मंगलवार तड़के करीब 3:00 बजे बरहेट एमजीआर लाइन पर दो मालगाड़ियों के बीच भीषण टक्कर हुई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और चार सीआईएसएफ जवान घायल हो गए।
हादसे में एक मालगाड़ी के लोको पायलट अंबुज महतो (बोकारो निवासी) और ज्ञानेश्वर माल (पश्चिम बंगाल निवासी) की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को बरहेट सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
टक्कर के बाद कोयला लदी मालगाड़ी में आग लग गई, जिससे कई बोगियां पटरी से उतर गईं। दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं, और राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
प्रारंभिक जांच के अनुसार, एक मालगाड़ी पटरी पर खड़ी थी, जब दूसरी उसी ट्रैक पर आ गई, जिससे सीधी टक्कर हुई। रेलवे अधिकारियों ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।