झारखंड के हजारीबाग जिले में शनिवार सुबह राष्ट्रीय तापविद्युत निगम लिमिटेड (एनटीपीसी) के उपमहाप्रबंधक (डीजीएम) कुमार गौरव की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। कुमार गौरव बिहार के नालंदा जिले के निवासी थे और हजारीबाग के केरेडारी में स्थित एनटीपीसी कोल डिस्पैच परियोजना में डीजीएम के पद पर कार्यरत थे।

घटना उस समय हुई जब कुमार गौरव सुबह करीब 10 बजे अपने निवास से कार्यालय के लिए कंपनी की गाड़ी से निकल रहे थे। कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतह गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक किया और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

एनटीपीसी कोल माइनिंग नेफी के अध्यक्ष कमला राम रजक ने बताया कि अपराधियों ने बीच सड़क पर फतह गांव के पास उनकी कार को ओवरटेक कर उन्हें गोली मार दी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। अब तक हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस अधिकारी सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रहे हैं ताकि जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जा सके।

कुमार गौरव की हत्या से एनटीपीसी के कर्मचारियों में शोक की लहर है। उनके सहकर्मियों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!