छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां चुनाव जीतकर आई छह महिला पंचों की जगह उनके पतियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाने का आरोप लगा है। इस मामले में पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया गया है।
हालांकि, छत्तीसगढ़ में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव निहारिका बारीक ने स्पष्ट किया कि पंचायतों में इस तरह के शपथ ग्रहण का कोई प्रावधान नहीं है। उन्होंने बीबीसी से बातचीत में बताया कि इस मामले की पूरी रिपोर्ट कलेक्टर से मांगी गई है।
कबीरधाम जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि एक वीडियो में यह दिखाया गया था कि ग्राम पंचायत परसवारा में निर्वाचित महिला पंचों की जगह उनके पतियों ने शपथ ग्रहण किया। मामले की जांच में प्रथम दृष्टया पंचायत सचिव दोषी पाए गए, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर आरोप पत्र जारी किया गया है।
यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गठित कमेटी ने हाल ही में पंचायतों में महिलाओं की जगह उनके पति या रिश्तेदारों की भूमिका को खत्म करने के लिए अपनी रिपोर्ट सौंपी है। यह मामला पंचायत व्यवस्था में महिला प्रतिनिधित्व को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है और प्रशासनिक लापरवाही की ओर भी इशारा करता है।