प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 के दौरान स्नान करती महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उन्हें सोशल मीडिया पर बेचने के आरोप में अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में प्रयागराज के यूट्यूबर चंद्रप्रकाश फूलचंद, महाराष्ट्र के लातूर निवासी प्रज्वल अशोक तेली, और सांगली के प्रज राजेंद्र पाटिल शामिल हैं।
जांच के दौरान पता चला कि ये आरोपी महाकुंभ में स्नान करती महिलाओं के वीडियो बनाकर उन्हें अन्य चैनलों को 800 से 2000 रुपये प्रति क्लिप के हिसाब से बेच रहे थे। इसके अलावा, इन पर देश के 60 से 70 अस्पतालों के सीसीटीवी कैमरे हैक करने का भी संदेह है, जहां से वे महिलाओं के चेकअप के आपत्तिजनक फुटेज प्राप्त कर उन्हें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर रहे थे।
पुलिस ने अब तक 17 सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जो महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें पोस्ट कर रहे थे।
अहमदाबाद साइबर क्राइम डीसीपी लवीना सिन्हा ने बताया कि आरोपियों के पास से तीन लैपटॉप, माइक्रोचिप्स, और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनमें महिलाओं के आपत्तिजनक फुटेज पाए गए हैं। पुलिस ने संबंधित व्यक्तियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।