कोरबा नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। भाजपा की महापौर पद की उम्मीदवार संजू देवी राजपूत ने कांग्रेस प्रत्याशी उषा तिवारी को 47681 मतों के अंतर से पराजित किया है।
नगर निगम के कुल 67 वार्डों में से भाजपा ने 45 वार्डों में विजय प्राप्त की, जबकि कांग्रेस को 11 और निर्दलीय उम्मीदवारों को भी 11 वार्डों में सफलता मिली है।
बालकोनगर के वार्ड क्रमांक 43 से भाजपा के हितानंद अग्रवाल ने 1,478 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है। अग्रवाल, जो नगर निगम में विपक्ष के नेता हैं। इस जीत के साथ, भाजपा ने नगर निगम में अपना प्रभुत्व स्थापित किया है।
भाजपा की इस सफलता के बाद, पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह का माहौल है। संजू देवी राजपूत ने अपनी जीत के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है और नगर निगम के विकास के लिए समर्पित रहने का संकल्प लिया है।
नगर निगम कोरबा में विजयी पार्षद प्रत्याशी👇
1 युगल किशोर बीजेपी
2 ईश्वर पटेल बीजेपी
3 मथुरा बाई चंद्रा निर्दलीय
4 रवि सिंह चंदेल कांग्रेस
5 तामेश अग्रवाल निर्दलीय
6 नूतन सिंह ठाकुर निर्दलीय
19 मुकेश राठौर कांग्रेस
20 चन्द्रलोक सिंह बीजेपी
22 सुभाष राठौर भोलू कांग्रेस
23 सुख सागर निर्मलकर कांग्रेस
24 पंकज देवांगन बीजेपी
25 अनुज जैसवाल निर्दलीय
26 अब्दुल रहमान निर्दलीय
27 वर्षा वैष्णव बीजेपी
28 सिमरनजीत कौर निर्दलीय
29 डॉ. गोपाल कांग्रेस
30 धन कुमारी गर्ग बीजेपी
31 अशोक चावलानी बीजेपी
32 चंद्रकली जैसवाल बीजेपी
33 नारायण कुर्रे कांग्रेस
34 सुनीता चौहान बीजेपी
35 प्रताप सिंह कंवर बीजेपी
36 अजय कुमार गौड़ बीजेपी
37 ममता यादव बीजेपी
38 चेतन सिंह मैत्री बीजेपी
39 तरुण राठौर बीजेपी
40 रजत प्रताप खूंटे बीजेपी
41 मंगल राम वंदे बीजेपी
42 सत्येंद्र दुबे बीजेपी
43 हितानंद अग्रवाल बीजेपी
44 कृपा राम साहू कांग्रेस
45 बद्री किरण कांग्रेस
46 चंदा देवी बीजेपी
47 सीमाबाई कंवर निर्दलीय
48 राधा बाई बीजेपी
49 प्रीति शर्मा निर्दलीय
50 सीता पटेल निर्दलीय
51 फिरत राम साहू बीजेपी
52 सरोज साहू निर्दलीय
07 धनश्री बीजेपी
8 रूबी देवी सागर बीजेपी
9 राधा महंत बीजेपी
10 उपेंद्र सिंह पटेल बीजेपी
11 उरवशी राठौर बीजेपी
12 सुलोचना यादव बीजेपी
13 सुषमा साहू बीजेपी
14 प्रभा टीकम राठौर बीजेपी
15 प्रेमलता बंजारे कांग्रेस
16 रामकुमार साहू निर्दलीय
17 लक्ष्मण श्रीवास बीजेपी
18 नरेंद्र देवांगन बीजेपी
53 सम्मत कुंवर बीजेपी
54 मुकुंद सिंह कंवर बीजेपी
55 किशन लाल केवट बीजेपी
56 विनम्र तिवारी निर्दलीय
57 अजय कुमार चंद्रा बीजेपी
58 सुखविंद्र कौर निर्दलीय
59 जनक सिंह राजपूत बीजेपी
60 कल्याणी बाई यादव बीजेपी
61 भानुमति जैसवाल बीजेपी
62 रामाधार पटेल बीजेपी
63 गीता गभेल, कांग्रेस
64 आरती सिंह,बीजेपी
65 प्रेम कुमार साहू बीजेपी
66 बहत्तर सिंह कंवर निर्दलीय
67 अयोध्या बाई कंवर कांग्रेस