छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में नगरीय निकाय चुनाव के तहत आज सुबह से मतदान प्रक्रिया सुरक्षा के बीच जारी है। जिले के 6 नगरीय निकायों में बने 425 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर किया । जिले में कुल 64.04% मतदान दर्ज किया गया है।
नगर निकायों में मतदान का प्रतिशत
•कोरबा नगर निगम (297 बूथ) – 61.26%
•नगर परिषद कटघोरा – 81.78%
•नगर परिषद दीपका – 59.19%
•नगर परिषद बांकीमोंगरा – 72.97%
•नगर पंचायत छुरीकला –84.94%
•नगर पंचायत पाली –81.06%
महिला मतदान दल निभा रही अहम भूमिका
इस बार चुनाव की खास बात यह है कि पूरे जिले में 425 मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने की जिम्मेदारी महिला मतदान दलों को दी गई है। कुल 1903 महिला कर्मचारी इस निर्वाचन कार्य में तैनात हैं, जिससे यह एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक पहल बन गई है। कोरबा नगर निगम के 297 बूथों पर 1285 महिला कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी ।
महिला मतदान दलों ने इस जिम्मेदारी को लेकर गर्व और खुशी जाहिर की है। पीठासीन अधिकारियों और मतदान कर्मचारियों ने पूरी निष्ठा के साथ अपनी भूमिका निभाई। लगभग सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से मतदान की प्रक्रिया जारी रही। पंडित रविशंकर शुक्ल नगर के वार्ड 28 में मतदान के दौरान कुछ झड़प होने की ख़बर आई है । यह निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल रेहमान और कांग्रेस भाजपा प्रत्याशियों के बीच त्रिकोणीय मुक़ाबला बताया जा रहा है ।
भाजपा की महापौर प्रत्याशी संजू देवी राजपूत कोतवाली के सामने स्थित स्कूल भवन में स्थित मतदान केंद्र में अपना मतदान किया ।
कांग्रेस प्रत्याशी उषा तिवारी शारदा विहार स्थित वीनस स्कूल में मतदान किया ।
शाम 5 बजे तक हुई मतदान
मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि मतदान प्रक्रिया निर्विघ्न रूप से संपन्न हो सके। मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा, जिसके बाद ईवीएम को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा जाएगा।
निर्वाचन प्रक्रिया पर प्रशासन की कड़ी नजर
चुनाव को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है। कलेक्टर अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी सहित अन्य अधिकारी मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहे। निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा ।
प्रेक्षक श्रीमती प्रेमलता यादव ने आईटी कॉलेज में मतदान सामग्री वापसी का जायजा
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कोरबा जिले के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्रीमती प्रेमलता यादव ने नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत मतदान केंद्रों से मतदान कराकर आईटी कॉलेज लौट रही महिला मतदान दलों से चर्चा की और उनके अनुभव को जाना। उन्होंने मतदान सामग्री वापसी का जायजा लिया।
जिले में मतगणना की प्रक्रिया 15 फ़रवरी को तय कार्यक्रम के अनुसार की जाएगी।