आईजी संजीव शुक्ला पत्रकार वार्ता में घटना की जानकारी साझा किया
कोरबा पुलिस ने सराफा व्यापारी गोपाल राय सोनी की हत्या और लूट के मामले का सनसनीखेज खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार है। पुलिस ने इस चुनौतीपूर्ण मामले को सुलझाने के लिए 14 टीमों का गठन किया था, जिसमें 80 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल थे।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि 5 जनवरी की रात को गोपाल राय सोनी की हत्या उनके घर में कर दी गई थी, और हमलावर उनकी क्रेटा कार, एक अटैची, और मोबाइल लेकर फरार हो गए थे। हत्या के बाद जांच टीम ने 300 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिससे आरोपियों की पहचान हुई।
मास्टरमाइंड निकला मृतक का ड्राइवर और उसका भाई
जांच में पाया गया कि मृतक के वर्तमान ड्राइवर आकाश पुरी गोस्वामी और उसके भाई सूरज पुरी गोस्वामी ने अपने साथी मोहन मिंज के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। आरोपियों का मकसद गोपाल राय सोनी के घर से दुकान की चाबी लेकर सराफा दुकान से कीमती सामान चुराना था।
घटना की पूरी साजिश और हत्या
आरोपी सूरज और मोहन ने 5 जनवरी को गोपाल राय सोनी के घर में घुसकर छुप कर बैठे थे । जैसे ही सराफा व्यापारी घर पहुँचे और उनका पुत्र बाहर निकला तो तीनों अंदर घुसे। गोपाल राय द्वारा उन्हें देख लेने और पहचान जाने के कारण ने सूरज ने चाकू से गोपाल राय पर वार किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी उनकी कार और सामान लेकर भाग निकले।
बरामद सामान और गिरफ्तारी
पुलिस ने आरोपियों से लूटा गया मोबाइल सूटकेस और लावारिस हालत में क्रेटा कार बरामद की थी, जिसकी कुल कीमत 6.25 लाख रुपये आंकी गई है। दो आरोपियों – आकाश और मोहन – को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीसरा आरोपी सूरज पुरी गोस्वामी अभी फरार है।
फरार आरोपी की तलाश जारी
पुलिस ने बताया कि सूरज पुरी गोस्वामी को पकड़ने के लिए टीमें संभावित ठिकानों पर भेजी गई हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस की सराहनीय भूमिका
इस जघन्य अपराध का खुलासा करने में निरीक्षक प्रमोद डनसेना, मोतीलाल पटेल, रूपक शर्मा, अभिनवकांत सिंह, और अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका सराहनीय रही। पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज डॉ. संजीव शुक्ला ने भी टीम को दिशा-निर्देश दिए।