पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में एसआईटी (स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम) ने रविवार की देर रात एक बड़ी सफलता हासिल की। एसआईटी ने हत्या के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया।

एसआईटी के अधिकारियों के अनुसार, सुरेश चंद्राकर इस मामले में प्रमुख संदिग्ध था और पुलिस कई दिनों से उसकी तलाश कर रही थी। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने उच्च स्तर पर रणनीति तैयार की थी। आखिरकार, कई प्रयासों के बाद सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से पकड़ लिया गया।

पुलिस उससे हत्या से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पूछताछ कर रही हैं । एसआईटी अधिकारियों ने बताया कि सुरेश चंद्राकर की गिरफ्तारी से मामले की गुत्थी सुलझाने में अहम सुराग मिलने की संभावना है।

पुलिस ने पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। ये आरोपी हैं: सुरेश चंद्राकर के भाई रितेश चंद्राकर और दिनेश चंद्राकर, तथा सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके।

गौरतलब है कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या ने राज्य में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। इस मामले में पुलिस की कार्रवाई पर पूरे राज्य की नजरें टिकी हुई थीं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!