शहर में डकैती की एक बड़ी वारदात सामने आई है। एसएस प्लाजा स्थित अमृता ज्वैलर्स के संचालक गोपाल राय सोनी की उनके ट्रांसपोर्ट नगर ब्लू डायमंड के सामने स्थित निवास पर दो नकाबपोश लोगों ने रात क़रीब दस बजे हत्या कर दी।
क्रेटा वाहन भी लूटा:
हत्या के बाद आरोपी गोपाल राय सोनी की सफेद रंग की क्रेटा गाड़ी (क्रमांक JH01CC4455) लेकर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे:
घटना की सूचना मिलते ही कोरबा पुलिस अधीक्षक एस. तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जांच जारी:
पुलिस ने शहर भर में नाकेबंदी कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। लुटेरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है।