कोरबा जिले के टीपी नगर स्थित सुलभ शौचालय में काम करने वाले केयरटेकर प्रमोद कुमार सिंह (49), निवासी ग्राम बरियारपुर, थाना राजापाकड़, जिला वैशाली (बिहार) की हत्या का मामला सामने आया है। घटना 26 जुलाई 2024 की रात की है, जब अज्ञात व्यक्ति ने प्रमोद की गला घोटकर और मारपीट कर हत्या कर दी।
घटना के बाद, मृतक के भाई संजय कुमार सिंह (49), निवासी एमआईजी-45, शिवाजी नगर, थाना सिविल लाइन, रामपुर, कोरबा की शिकायत पर पुलिस चौकी सीएसईबी में मर्ग क्रमांक 56/24 और अपराध क्रमांक 454/2024 के तहत मामला दर्ज किया गया।
जांच और टीम का गठन
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू. बी. एस. चौहान और नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के पर्यवेक्षण में विशेष टीम गठित की गई। फॉरेंसिक टीम एफएसएल बिलासपुर, डॉग स्क्वॉड, सायबर सेल और वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
मुखबिर की सूचना से आरोपी गिरफ्तार
जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी चरणदास महंत (35), निवासी ग्राम कुरियारी, थाना शिवरीनारायण, जिला जांजगीर-चांपा को टीपी नगर से गिरफ्तार किया। आरोपी वर्तमान में किसी निश्चित पते पर नहीं रह रहा था। पूछताछ में आरोपी ने हत्या करना स्वीकार किया।
हत्या में प्रयुक्त गमछा बरामद
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त गमछा बरामद किया है। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
वरिष्ठ अधिकारियों की प्रतिक्रिया
वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामले के शीघ्र समाधान के लिए पुलिस टीम की सराहना की। घटना के खुलासे से क्षेत्र में सुरक्षा और सतर्कता को लेकर पुलिस की सक्रियता की पुष्टि होती है।