गुरु घासीदास जयंती के उपलक्ष्य में कोरबा सतनामी कल्याण समिति द्वारा त्रिदिवसीय समारोह का आयोजन 17 से 19 दिसंबर 2024 को टी.पी. नगर सतनाम भवन, कोरबा में किया जाएगा। यह समारोह सतनाम समाज के सांस्कृतिक और सामाजिक महत्व को रेखांकित करता है।

उद्घाटन समारोह

17 दिसंबर को समारोह की शुरुआत भव्य शोभायात्रा से होगी, जो सीतामणी चौक से प्रारंभ होकर कोरबा नगर का भ्रमण करेगी। इसमें विभिन्न कला प्रदर्शन, समाज के युवा वर्ग, प्रमुख कार्यकर्ता और राजमहंतगण शामिल होंगे।

शाम 8 बजे मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों द्वारा उद्घाटन किया जाएगा।

मुख्य समारोह (18 दिसंबर)

मुख्य समारोह में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि होंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री अरुण साव करेंगे। विशिष्ट अतिथियों में कई प्रमुख नेताओं और जनप्रतिनिधियों का समावेश होगा, जिनमें चरण दास महंत, सांसद ज्योत्सना चरण दास महंत, पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल, माननीय फूलसिंह राठिया विधायक रामपुर, माननीय प्रेमचंद पटेल जी विधायक कटघोरा, माननीय तुलेश्वर मरकाम  विधायक पाली ताना खार, श्रीमती शिवकला कंवर अध्यक्ष जिला पंचायत कोरबा, माननीय राजकिशोर प्रसाद महापौर कोरबा, यू.आर. महिलांगे अध्यक्ष कोरबा सतनामी कल्याण समिति, माननीय आर.पी. खाण्डे  राष्ट्रीय अध्यक्ष शिष्टा, माननीय डॉ. राजीव सिंह  जिला अध्यक्ष भाजपा, मान. हितानंद अग्रवाल जी नेता प्रतिपक्ष न.पा.नि. कोरबा, मान. नरेन्द्र देवांगन  महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा कोरबा, सुश्री रितू चौरसिया जी पार्षद की अतिथ्य में जयंती सम्पन्न होगा।

समापन समारोह (19 दिसंबर)

समापन समारोह में मुख्य अतिथि एस.के. बंजारा, मुख्य कार्यपालक निदेशक, सीएसईबी कोरबा होंगे।

समारोह की अध्यक्षता यू.आर. महिलांगे करेंगे और साथ ही विशिष्ट अतिथि में मान. डी. आर. जाटवर, मान. रामचन्द्र पाटले, मान. सुनिल पाटले, मान. नारायण लाल कुर्रे, मान. किर्तन लाल भारद्वाज, मान. संत दास दिवाकर राज महंत, मान. जे.पी. कोशले राज महंत, मान. कला राम कुर्रे, राज महंत, मान. अमरनाथ बंजारे जिला महंत आदि के अतिथ्य में समापन समारोह का आयोजन सम्पन्न होगा।

सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान

समारोह के दौरान पंथीनृत्य प्रतियोगिता और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 19 दिसंबर को समापन समारोह में समाज के उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा।

समाज में उत्साह का माहौल

इस त्रिदिवसीय आयोजन को लेकर सतनामी समाज में विशेष उत्साह है। यह आयोजन गुरु घासीदास जी की शिक्षाओं और संदेशों को प्रचारित करने के साथ ही समाज के सांस्कृतिक उत्थान का एक महत्वपूर्ण माध्यम बनेगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!