बॉलीवुड अभिनेता मुश्ताक मोहम्मद खान का अपहरण कर दो दिनों तक बंधक बनाए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बिजनौर में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट से लेने आई एक स्कॉर्पियो में अगवा कर लिया गया । अपहरणकर्ताओं ने उनका मोबाइल छीनकर खाते से पैसे ट्रांसफर किए और कुल दो लाख रुपये की फिरौती वसूल ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना से फिल्मी जगत में हड़कंप मच गया है।
दरअसल, जानकारी मिली है कि मुश्ताक खान को 20 नवंबर को मेरठ में किसी इवेंट के लिए बुलाया गया था। इस दौरान उनका अपहरण हुआ और उन्हें बिजनौर ले जाया गया। इतना ही नहीं बल्कि अपहरणकर्ताओं ने मुश्ताक को बंधक बनाकर फिरौती भी वसूल की। अब पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ अपहरण और फिरौती का केस दर्ज किया है। बिजनौर पुलिस पांच टीमें बनाकर मामले की जांच कर रहीं है।
इससे पहले हास्य कलाकार सुनील पाल का भी अपहरण की घटना सामने आया था । सूत्रों की मानें तो दोनों घटनाओं में एक ही प्रकार की गाड़ी का इस्तेमाल किया गया है।