सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (PESB), भारत सरकार ने हरिश दुहन को साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) के नए चेयरमैन सह प्रबंध निदेशक (CMD) के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की है। SECL, कोल इंडिया लिमिटेड की छत्तीसगढ़ स्थित इकाई है।
हरिश दुहन वर्तमान में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) में निदेशक (तकनीकी) के पद पर कार्यरत हैं। दुहन को खनन क्षेत्र में 34 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। इसमें फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी (FMC) प्रोजेक्ट्स, डिजिटलीकरण और कोल इंडिया में सोलर प्रोजेक्ट्स के विकास का कार्य शामिल है।
शैक्षणिक और पेशेवर अनुभव
हरिश दुहन ने नागपुर विश्वविद्यालय से माइनिंग में स्नातक डिग्री प्राप्त की और 1989 में वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के जरिए कोल इंडिया से जुड़े। उनके पास फर्स्ट क्लास माइन मैनेजर सर्टिफिकेट और प्रबंधन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भी है।
दुहन ने नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) में निगाही प्रोजेक्ट के एरिया जनरल मैनेजर और कॉर्पोरेट प्रोजेक्ट प्लानिंग डिपार्टमेंट के महाप्रबंधक के रूप में भी सेवाएं दी हैं।
दुहन के अनुभव और नेतृत्व क्षमता के साथ, SECL की प्रगति को लेकर कोल इंडिया और SECL प्रबंधन को बड़ी उम्मीदें हैं।