कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने भाजपा और अडानी समूह पर तीखा हमला करते हुए उनकी रणनीतियों को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश को गुमराह करने के लिए एक सुव्यवस्थित योजना बनाई है, जिसे वह “भाजपा की लाडला अडानी योजना” करार देते हैं।

सिंहदेव ने इस योजना के कुछ ‘अहम पहलू’ गिनाए:

1.हंगामा और चर्चा से बचाव: संसद में हर संभव हंगामा करो ताकि असली मुद्दों पर चर्चा न हो। अगर विपक्ष चर्चा की मांग पर अड़ा रहे, तो संसद को स्थगित कर दो।

2.ध्यान भटकाने की कोशिश: जनता के असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए रोज़ नई मनगढ़ंत कहानियां रचो।

3.अंतरराष्ट्रीय साजिश का हवाला: सरकार की विफलताओं पर परदा डालने के लिए अंतरराष्ट्रीय साजिश और ‘डीप स्टेट’ जैसे फर्जी आरोप लगाओ।

4.धार्मिक ध्रुवीकरण: मीडिया के जरिए हिंदू-मुस्लिम के नाम पर नफरत की टूलकिट चलवाओ और समाज को बांटने का काम करो।

5.फिल्मों का सहारा: जब कोई और बहाना न मिले, तो फिल्मों और मनोरंजन की खबरों को प्रमोट करके असल मुद्दों से जनता को दूर रखो।

मोदी अडानी पर निशाना:

टीएस सिंहदेव ने अडानी समूह पर निशाना साधते हुए कहा, “भाजपा और अडानी का गठजोड़ अब जनता के सामने आ चुका है। इस देश की जनता जानती है कि कैसे सरकारी संस्थाओं और नीतियों का इस्तेमाल करके अडानी को फायदा पहुंचाया गया। अब ‘मोडानी’ (मोदी-अडानी) को हर लूट का जवाब देना होगा। जनता से छीनी गई हर पाई का हिसाब देना होगा।”

देश के मुद्दे छिपाने की कोशिश:

सिंहदेव ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की समस्याएं, और भ्रष्टाचार जैसे असली मुद्दों को दबाने के लिए भाजपा अपनी ‘अडानी योजना’ का सहारा ले रही है। लेकिन यह रणनीति अब लंबे समय तक नहीं चलने वाली। कांग्रेस और पूरा विपक्ष जनता की आवाज को संसद से सड़कों तक बुलंद करेगा।

कांग्रेस की चुनौती:

सिंहदेव ने कहा, “देश अब जाग चुका है। सरकार को यह समझना चाहिए कि ध्यान भटकाने की इन चालों से कुछ हासिल नहीं होगा। जनता जवाब मांगेगी और जवाब देना ही पड़ेगा।”

कांग्रेस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह संसद के अंदर और बाहर दोनों जगह भाजपा और अडानी समूह को कटघरे में खड़ा करती रहेगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!