थाना कोतवाली और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इतवारी बाजार की दो दुकानों पर छापा मारा और अवैध रूप से बेची जा रही मधु मुनक्का की 1223 पैकेट ज़ब्त की। जब्त किए गए सामान की कीमत लगभग 37,290 रुपये आंकी गई है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि इतवारी बाजार स्थित दो दुकानों में अवैध रूप से मधु मुनक्का जैसा पदार्थ बेचा जा रहा है। इस पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान और नेहा वर्मा के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम ने कार्रवाई की।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सोहेल पारेख (पिता: अमीन पारेख, उम्र 30 वर्ष) की दुकान से 1120 पैकेट मधु मुनक्का, जिसकी कीमत 34,200 रुपये है, ज़ब्त की गई।साथ ही हीरालाल कलवानी (पिता: स्वर्गीय सतराम दास, उम्र 58 वर्ष) की दुकान से 103 पैकेट ज़ब्त किए गए जिसकी कीमत 3,090 रुपये है आँकी गई है ।
पुलिस ने जब्त सामान को अवैध मानते हुए धारा 106 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर अनावेदकों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी की है।
पुलिस ने बताया कि शहर में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अवैध रूप से शराब, गांजा और अन्य वस्तुओं की बिक्री करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।