केरल के शोरानूर में शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसे में चार सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई। ये सफाईकर्मी रेलवे ट्रैक की सफाई में लगे थे, तभी तेज रफ्तार केरल एक्सप्रेस ट्रेन के आने से रेलवे पुल पर फंस गए और हादसे का शिकार हो गए। मरने वालों में दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं, जिनका संबंध तमिलनाडु के सेलम से है।
पुलिस के अनुसार, ये अस्थायी सफाईकर्मी भरतपुझा नदी पर बने कोच्चि पुल पर रेलवे ट्रैक की सफाई कर रहे थे। जब दिल्ली से तिरुवनंतपुरम जा रही केरल एक्सप्रेस अचानक तेज गति से आई, तो ये सफाईकर्मी खुद को बचाने में असमर्थ रहे और घटनास्थल पर ही चारों की मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि अब तक तीन शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि चौथे शव की तलाश नदी में की जा रही है। ये सफाईकर्मी रेलवे ठेकेदार के अधीन थे, जिसे इस इलाके के ट्रैक की सफाई का काम सौंपा गया था। ऐसा बताया जा रहा है कि सफाई के दौरान उन्हें यह एहसास नहीं हुआ कि ट्रेन पुल से गुजरने वाली है।
इस भीषण हादसे की जांच स्थानीय पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल ने शुरू कर दी है।मृत सफाईकर्मियों में दोनों पुरुषों का नाम लक्ष्मण था, जबकि महिलाओं की पहचान वल्ली और रानी के रूप में हुई है।
ज्ञात हो की कुछ दिन पहले रोहतक-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन में धमाके की वजह से चार यात्री घायल हो गए थे। एक अधिकारी के अनुसार, यह धमाका समपला स्टेशन के पास हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाके के कारण ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई और ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि धमाका किसी यात्री द्वारा ले जाए जा रहे रसायनों के विस्फोट के कारण हुआ था।