बलौदाबाजार। जिले में फिर से एक बड़ा बवाल हुआ है. दिवाली की जश्न के बीच बीती रात कबीर पंथ के गुरु प्रकाश मुनि साहेब के आश्रम दामाखेड़ा में फटाखा फोड़ने को लेकर बड़ा विवाद हो गया. इस दौरान उपद्रवियों ने आश्रम के अंदर बम फेंका और पत्थरबाजी भी की. घटना की गंभीरता को देखते हुए गृहमंत्री विजय शर्मा और पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा रात में ही आश्रम पहुंचे और स्थिति का जायजा लेकर सुरक्षा के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये ।
पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से दामाखेड़ा आश्रम पर पुलिस बल तैनात किया गया है। यह मामला सिमगा थाना क्षेत्र का है1 नवंबर की रात लगभग 09:45 बजे कुछ आरोपी, लाठी, डंडा और बम पटाखों के साथ आश्रम में ज़बरदस्ती प्रवेश कर गए. आरोप है कि उन्होंने वहां जान से मारने की धमकी देते हुए अश्लील गालियां दीं और बम पटाखा फेंक दिया. इसके साथ ही पत्थरबाजी भी की गई. सिमगा थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद पुलिस ने धारा 191(2), 193(3), 190, 331, 296, 351(3), 298 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है. मामले में अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. फिलहाल, दामाखेड़ा आश्रम पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया है और स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने दामाखेड़ा कबीर आश्रम पर हुए हमले की घटना को “बेहद दुखद और निंदनीय” बताया है। उन्होंने कहा कि “अपराधियों के हौसले इतने बुलंद कैसे हो सकते हैं कि वे धार्मिक स्थल पर हमला करने से भी नहीं हिचकिचाते? यह राज्य की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाता है।
वहीं पुर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि दामाखेड़ा में प्रकाश मुनि नाम साहेब के सुपुत्र उदितमुनि जी पर हमला निंदनीय है। बघेल ने कहा, “चिंता की बात है कि प्रदेश में हमारे धार्मिक आध्यात्मिक गुरुजन भी अब सुरक्षित नहीं हैं। इससे प्रदेश में क़ानून व्यवस्था की दयनीय स्थिति का एक और सबूत मिला है।गृहमंत्री को बदले बिना कुछ बदलता नहीं दिखता। पता नहीं मुख्यमंत्री विष्णु साय कब सुध लेंगे?”