साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की गेवरा परियोजना में डीजल चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रात 9 बजे कार्रवाई कर 11 लोगों को गिरफ्तार किया, जो बोलेरो वाहनों में सवार होकर खदान में खड़े डोजर और डम्पर से डीजल चोरी कर रहे थे।
सुरक्षा निरीक्षक नंदलाल राय की शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई। जांच के दौरान पता चला कि डोजर और डम्पर से कुल 2659 लीटर डीजल चोरी हो चुका था, जिसकी अनुमानित कीमत 2,48,456 रुपये है। चोरी में शामिल बोलेरो वाहन क्रमांक CG-12 BE-1156 और CG-12 BN-4146 को भी जब्त कर लिया गया है।
मुख्य आरोपियों में सालिक राम और अजय के संरक्षण में यह काम किया जा रहा था। पुलिस ने दीपका थाना में मामला दर्ज कर सभी 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।