जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में आज पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के 12 शहीद जवानों को याद किया गया, जिन्होंने देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति दी।

इस अवसर पर वाणिज्य एवं उद्योग, श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन, पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री ननकी राम कंवर, महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला नेताम, श्री नरेंद्र देवांगन (पार्षद) सहित कई प्रमुख जनप्रतिनिधियों और पुलिस अधिकारियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया। कार्यक्रम के दौरान पूरे देश में पिछले एक वर्ष में शहीद हुए 216 जवानों के नाम लेकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

शहीद जवानों के परिवारजन भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे, जिनका सम्मान शाल और श्रीफल भेंट कर किया गया। इसके बाद, पुलिस अधीक्षक ने शहीद परिवारों से मिलकर उनका हालचाल जाना और उनकी समस्याओं को सुनकर त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

इस कार्यक्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा, असिस्टेंट कमांडेंट श्रामसागर गुप्ता, डिप्टी डायरेक्टर अभियोजन, एफएसएल अधिकारी सत्यजीत कोसरिया, सीएसपी कोरबा भूषण एक्का, डीएसपी इग्नायुस तिर्की, हेडक्वार्टर डीएसपी श्रीमती प्रतिभा मरकाम, एसडीओपी कटघोरा पंकज ठाकुर, रक्षित निरीक्षक श्अनथ राम पैकरा एवं जिले के पुलिस बल, गणमान्य नागरिक ,मीडिया के साथी, शहीद जवानों के परिजन उपस्थित रहें।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!