एसईसीएल की कुसमुंडा परियोजना में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात त्रिपुरा राइफल्स के जवान आज़ाद सिंह ने अपनी सर्विस राइफल (एके-47) से आत्महत्या कर ली। यह सनसनीखेज घटना 18 अक्टूबर की रात लगभग 10 बजे की है। जवान आज़ाद सिंह, जो राजस्थान के निवासी थे, डेल्टा कंपनी की प्रथम बटालियन टीएसआर में राइफलमैन के रूप में तैनात थे और कुसमुंडा ओसी खदान के कोयला स्टॉक 29 पर ड्यूटी कर रहे थे।
एसईसीएल के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा जारी प्राथमिक जानकारी के अनुसार, मृतक जवान के साथियों ने बताया कि वह पारिवारिक विवाद के कारण मानसिक तनाव में थे। उनकी पत्नी से कुछ समय से विवाद चल रहा था, और वह इस समय राजस्थान में हैं।
मृतक जवान को इस वर्ष तीन बार छुट्टी दी गई थी, और उनकी अंतिम छुट्टी अगस्त 2024 में थी। एसईसीएल और त्रिपुरा राइफल्स की ओर से इस घटना की जांच जारी है, जबकि उनके परिवार को इस दुखद घटना की सूचना दे दी गई है।