इस सोमवार रात को एक साहसी घटना सामने आई, जब पावर हाउस रोड सुनालिया पुल के पास एक युवती ने अचानक नहर में छलांग लगा दी। इस आपात स्थिति में, सउनि मनोज राठौर की यातायात टीम में तैनात नायक क्रमांक 101 कृष्णानंद रायसागर ने बिना देर किए अपनी जान की परवाह किए बगैर उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी।
रात के अंधेरे और पानी के तेज बहाव के बावजूद, उन्होंने बहादुरी से युवती को बचाने का प्रयास किया। हालांकि काफी समय तक खोजबीन के बावजूद युवती का पता नहीं चल सका, लेकिन इन पुलिसकर्मियों की त्वरित कार्रवाई और साहस को सभी ने सराहा।
इस बहादुरी भरे कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा ने नायक कृष्णानंद रायसागर और सउनि मनोज राठौर की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने दोनों को नगद ईनाम और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करते हुए कहा कि जान की परवाह किए बिना इस तरह के कार्य समाज में पुलिस की अहम भूमिका को दर्शाते हैं और इसे अनुकरणीय उदाहरण के रूप में देखा जाना चाहिए।