अनिल अग्रवाल अपनी माँ वेदवती अग्रवाल के साथ

वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल की मां, वेदवती अग्रवाल, का दुखद निधन हो गया। इस खबर की जानकारी अनिल अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से दी। उन्होंने रविवार सुबह पोस्ट करते हुए अपनी मां के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और कहा कि उनके बिना वे अधूरा महसूस करेंगे।

अनिल अग्रवाल ने भावुक संदेश में लिखा, “आज, हमारी मां हमें छोड़कर मोक्ष यात्रा पर निकल गई। मां के बिना मैं अधूरा महसूस करूंगा। उनकी कमी जीवन में किसी तरह पूरी नहीं की जा सकेगी।” उन्होंने आगे कहा कि उनकी मां के मार्गदर्शन ने ही उन्हें आज इस मुकाम पर पहुंचाया है और वे हमेशा उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलने का प्रयास करेंगे।

उन्होंने अपनी पोस्ट में यह भी कहा कि उनकी मां की आत्मा को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि उनके सिद्धांतों और शिक्षाओं का पालन किया जाए। अनिल अग्रवाल ने अपने शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी मां के लिए की गई प्रार्थनाओं के लिए वे सभी का धन्यवाद करते हैं। वसुधैव कुटुंबकम् !

अनिल अग्रवाल की मां की उम्र करीब 90 साल से ज्यादा थी। वह कई दिनों से बीमार थीं। करीब दो हफ्ते पहले अनिल अग्रवाल ने अपनी मां की स्थिति के बारे में एक्स पर पोस्ट लिखी थी। उन्होंने मां को फाइटर बताया था।

वेदवती अग्रवाल के निधन से उनके परिवार और करीबियों में शोक की लहर है। वे एक प्रेरणास्रोत थीं, जिन्होंने अपने जीवन में न केवल अपने परिवार का मार्गदर्शन किया, बल्कि अनिल अग्रवाल जैसे उद्यमी को एक सशक्त और सफल व्यवसायी बनने में भी मदद की।

 

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!