लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में फ्लिपकार्ट के एक डिलीवरी एजेंट, भारत कुमार, की हत्या ने शहर को हिला कर रख दिया। 26 सितंबर को भारत कुमार के लापता होने की शिकायत फ्लिपकार्ट के प्रतिनिधि आदर्श कोष्ठा ने पुलिस में दर्ज कराई थी। जब जांच शुरू हुई, तो एजेंट की अंतिम लोकेशन और ऑर्डर डिलीवरी से जुड़ी जानकारियां संदिग्ध पाई गईं। इसके बाद पुलिस ने गहराई से छानबीन शुरू की और संदिग्धों से पूछताछ की।
लखनऊ के डीसीपी ईस्ट, शशांक सिंह के मुताबिक, पुलिस ने जांच के दौरान आकश शर्मा को हिरासत में लिया। सख्त पूछताछ के बाद उसने हत्या की साजिश का खुलासा किया। आकश ने बताया कि उसने अपने दोस्त गजानन शर्मा के साथ मिलकर दो महंगे मोबाइल फोन—Vivo V40 Pro और Google Pixel 7 Pro—ऑर्डर किए थे, जिनकी कुल कीमत ₹90,000 थी। यह ऑर्डर नकद भुगतान पर था, लेकिन उनकी योजना थी कि वे डिलीवरी एजेंट को भुगतान किए बिना फोन रख लें।
आकश और उसके दोस्तों ने डिलीवरी एजेंट को अपने घर बुलाया और उसे लैपटॉप चार्जर से गला घोंटकर मार दिया। फिर उन्होंने उसका शव फ्लिपकार्ट बैग में भरकर एक नहर में फेंक दिया। पुलिस ने आकश को गिरफ्तार कर लिया है और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने दोनों मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने डिलीवरी एजेंट की मोटरसाइकिल भी खोज निकाली है और शव की तलाश के लिए NDRF, SDRF और स्थानीय गोताखोरों की मदद ली जा रही है।
यह घटना न केवल पुलिस प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण रही बल्कि समाज में भी गहरी चिंता का विषय बनी हुई है।