छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से भिलाई थाने में पूछताछ की गई है। यह पूछताछ भिलाई-3 के खूबचंद बघेल महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर विनोद शर्मा पर हुए जानलेवा हमले के सिलसिले में की जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, भिलाई CSP छावनी हरीश पाटिल और भिलाई-3 थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने बंद कमरे में चैतन्य बघेल से पूछताछ की।
यह मामला 19 जुलाई 2024 का है, जब भिलाई के ग्रीन वेली इलाके में रहने वाले 57 वर्षीय प्रोफेसर विनोद शर्मा पर 6 आरोपियों ने हमला किया था। हमलावरों ने दो बाइकों पर सवार होकर प्रोफेसर को रास्ते में रोका, उनके साथ गाली-गलौज की और लाठी-डंडों से उन पर हमला किया। इस हमले में प्रोफेसर शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनके हाथ, पैर और सिर पर गंभीर चोटें आई थीं। उन्हें रायपुर AIIMS में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें नई दिल्ली के एक अस्पताल में स्थानांतरित किया गया, जहाँ उनका इलाज जारी है।
घटना के बाद से ही तीन प्रमुख आरोपी फ़रार चल रहे है जिनकी पहचान प्रोबीर शर्मा, शिवम् मिश्रा, धीरज वस्त्रकार के रूप में हुई है । पुलिस ने इनके खिलाफ लूकआउट नोटिस जारी कर 10 हज़ार के इनाम की घोषणा कर रखी है । बताया जा रहा है की प्रोबीर शर्मा प्रोफ़ेसर पर हमला करने के लिए मध्यप्रदेश के रीवा निवासी प्रसून पांडे, अमन द्विवेदी, और करण पाठक को सुपारी दी थी ।पुलिस cctv की मदद से पहचान कर उन तक पहुँची और गिरफ्तार कर लिया।
चैतन्य बघेल से पूछताछ के दौरान, भिलाई थाने को चारों ओर से बैरिकेडिंग कर दी गई और किसी को अंदर आने की अनुमति नहीं दी गई। पुलिस अब भी मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।