कोरबा में मलयाली युवा संघ (KYMA) द्वारा ओणम का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संघ ने एक विशेष दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 21-22 सितंबर को किया, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, पारंपरिक खेल, और खास मलयाली भोजन का आनंद लिया गया।

पहले दिन की शुरुआत ओणम की पौराणिक कथा और राजा महाबली की याद में प्रार्थना सभा से हुई। इसके बाद फैशन शो और पारंपरिक मलयाली नृत्य और संगीत प्रस्तुत किए गए, जिनमें युवा और बुजुर्ग दोनों ने भाग लिया। रंग-बिरंगे पुष्पों से सजाए गए ‘पुक्कलम’ ने समारोह की शोभा बढ़ाई।

दूसरे दिन खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें मलयाली समुदाय के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पारंपरिक खेल जैसे ‘वडमवली’ (रस्साकशी), और अन्य गतिविधियों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम का समापन स्वादिष्ट ‘ओणसद्या’ (पारंपरिक मलयाली भोजन) के साथ हुआ, जिसमें सभी समुदाय के लोग एक साथ भोजन करने के लिए शामिल हुए।

मंत्री लखनलाल देवांगन कैमा सदस्यों के साथ

केरल के पय्यानूर से आए आर्केष्ट्रा के कलाकारों ने अपनी संगीत प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। आयोजकों ने बताया कि ओणम मलयाली संस्कृति का एक महत्वपूर्ण त्योहार है और इस तरह के आयोजन से समुदाय में एकजुटता और सांस्कृतिक धरोहर को संजोने का अवसर मिलता है।

कैमा के अध्यक्ष अजो जानसन ने समाज के लोगों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए योगदान व सहभागिता के लिए आभार व्यक्त किया । उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा की आने वाले समय में और भी अधिक सक्रियता से कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा और समाज के लोगों से आपेक्षित है की उनके द्वारा इसी तरह बड़ चढ़कर सहयोग और समर्थन किया जाएगा ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!