बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को भारतीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा झारखंड दौरे के दौरान बांग्लादेशी नागरिकों पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया है। बांग्लादेश ने इस मामले पर गहरी नाराजगी जताते हुए भारतीय उप उच्चायुक्त पवन बध को विरोध पत्र सौंपा।
बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ की गई बेहद निंदनीय टिप्पणियों के लिए गंभीर आपत्ति जताई गई है। यह बयान झारखंड, भारत में उनके हालिया दौरे के दौरान दिया गया था।”
बयान में आगे कहा गया कि बांग्लादेश सरकार को इन बयानों से गहरा आघात और गंभीर असंतोष हुआ है। उन्होंने भारत सरकार से आग्रह किया कि वह अपने राजनीतिक नेताओं को ऐसे आपत्तिजनक और अस्वीकार्य बयानों से बचने की सलाह दे।
झारखंड में 21 सितंबर को एक चुनावी रैली के दौरान अमित शाह ने कहा था कि अगर झारखंड में बीजेपी सत्ता में आती है, तो वे सभी “रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों” को राज्य से बाहर करेंगे। उन्होंने यहां तक कहा कि इन घुसपैठियों को “उल्टा लटकाकर” सीधा करने का काम करेंगे। शाह के इस बयान ने न केवल भारतीय राजनीति में हलचल मचा दी, बल्कि बांग्लादेश सरकार ने इसे गंभीर रूप से लिया और कड़ी प्रतिक्रिया दी।
इस घटना के बाद दोनों देशों के संबंधों में तनाव बढ़ने की आशंका है, जबकि बांग्लादेश ने इसे द्विपक्षीय रिश्तों पर नकारात्मक प्रभाव डालने वाला बयान बताया है।
—