कोरबा। सिटी सेंटर मॉल स्थित अफ्लोरा कंपनी के ऑफिस में फर्जी इनकम टैक्स और साइबर अधिकारी बनकर लूटपाट और अपहरण करने वाले सात आरोपियों को कोरबा पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर गठित टीम ने साइबर सेल की मदद से सभी आरोपियों को हिरासत में लिया।
घटना का विवरण
पीड़ित शिवकुमार राजपूत, जो अफ्लोरा मैक्स प्राइवेट कंपनी में एचआर के पद पर कार्यरत हैं, ने 20 सितंबर को कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि दोपहर करीब 11:45 बजे छह अज्ञात लोग उनके ऑफिस में आए और खुद को इनकम टैक्स और साइबर विभाग का अधिकारी बताकर उन्हें और अन्य कर्मचारियों को धमकाने लगे। आरोपियों ने ऑफिस से 2,35,000 रुपये नकद, 5 लैपटॉप, ऑफिस के कागजात और सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर लूट लिया। इसके बाद उन्होंने शिवकुमार और उनके दो सहकर्मियों, उज्ज्वल सिंह और हरिश पटेल, का अपहरण कर लिया और उन्हें शहर के बाहरी इलाके रिस्दी चौक के पास जंगल में छोड़ दिया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई:
शिकायत मिलते ही पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में कोतवाली थाना प्रभारी एम.बी. पटेल के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू की और कोरबा जिले के सभी थानों और चौकियों में नाकेबंदी की।
मुख्य आरोपी ओम आनंद से पूछताछ के बाद उससे जानकारी मिली कि उसने इस अपराध को अपने साथियों रोहन मंडल, गुलशन तोमर, राजू बंजारे, रामचंद दलाई, कृष्णा राजपूत और हर्ष दास के साथ मिलकर अंजाम दिया। योजना के अनुसार, उन्होंने फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर अफ्लोरा कंपनी के ऑफिस में लूटपाट की और तीन कर्मचारियों का अपहरण किया।
आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने लूटे गए 2,32,000 रुपये, 5 लैपटॉप और डीवीआर बरामद किए। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:
इस पूरे अभियान में कोतवाली थाना प्रभारी एम.बी. पटेल के नेतृत्व में सउनि अजय सिंह, सउनि टंकेश्वर यादव, आरक्षक चंद्रकांत गुप्ता, सुनील सिंह, आलोक पांडे, और साइबर टीम के सउनि अजय सोनवानी, गुनाराम सिन्हा, सुशील यादव, प्रशांत सिंह, डेमन ओग्रे, आलोक टोप्पो और विकेश्वर सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यह है उन आरोपियों की सूची जिन्हें गिरफ्तार किया गया है:
1. ओम आनंद पिता अमलेश, उम्र 26 साल, साकिन दर्री पावर सिटी, थाना दर्री, जिला कोरबा (छ.ग.)
2. गुलशन तोमर पिता विजेन्द्र सिंह, उम्र 28 साल, साकिन लोनी, थाना लोनी, गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश)
3. रोहन मण्डल पिता भोला मण्डल, उम्र 24 साल, साकिन दर्री जयभगवान गली, थाना दर्री, जिला कोरबा (छ.ग.)
4. रामचन्द दलाई पिता प्रताप दलाई, उम्र 29 साल, साकिन मुड़ापार, चौकी मानिकपुर, थाना कोतवाली, जिला कोरबा (छ.ग.)
5. राजू बंजारे पिता स्व. मनीराम, उम्र 34 साल, साकिन पाड़ीमार डुग्गूपारा, थाना बालकोनगर, जिला कोरबा (छ.ग.)
6. हर्ष दास पिता उमेंद दास, उम्र 18 साल, साकिन अमरैयापारा, चौकी मानिकपुर
7. कृष्णा राजपूत पिता स्व. नवरतन, उम्र 27 साल, साकिन एसईसीएल सुभाष ब्लॉक