कोरबा के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपराध रोकथाम और विवेचना के लिए स्थापित ‘इंटीग्रेटेड कमांड और कंट्रोल सेंटर (IC-3)’ का लोकार्पण किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन कोरबा पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य और उद्योग श्रम मंत्री माननीय श्री लखन लाल देवांगन उपस्थित रहे और उन्होंने फीता काटकर केंद्र का उद्घाटन किया।
मंत्री श्री लखन लाल देवांगन के आगमन पर उन्हें सलामी दी गई और इसके पश्चात इंटीग्रेटेड कमांड और कंट्रोल सेंटर का विधिवत लोकार्पण किया गया। इस केंद्र के माध्यम से पुलिस अब शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी करेगी, जिससे आगामी त्योहारों के दौरान शहर में अपराधों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। कोरबा पुलिस द्वारा शहर को 6 जोन में विभाजित किया गया है, जिनमें कुल 336 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन जोन में कोसाबाड़ी, टीपी नगर, कोरबा, दर्री, बालको और सर्वमंगला जोन शामिल हैं, जिनकी निगरानी IC-3 से की जाएगी।
इसके साथ ही, मुख्य चौक-चौराहों पर ANPR (नंबर प्लेट स्कैनिंग कैमरा) भी लगाए गए हैं, जो पुलिस को वाहन नंबर प्लेट की स्पष्ट जानकारी प्रदान करने में सक्षम होंगे। इससे किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में अपराधियों की पहचान में सहायता मिलेगी।
IC-3 केंद्र में साइबर फॉरेंसिक टूल्स भी लगाए गए हैं, जिनमें मोबाइल फॉरेंसिक सॉफ्टवेयर, इमेज वीडियो फॉरेंसिक, कंप्यूटर सिस्टम, CDR एनालिसिस टूल्स, इमेज और क्लोनिंग सॉफ्टवेयर, और डेटा एनालिसिस सॉफ्टवेयर शामिल हैं। इन उपकरणों से साइबर अपराधों की विवेचना में पुलिस को काफी मदद मिलेगी।
आगामी त्योहारों के मद्देनजर कोरबा पुलिस ने ‘पायलट प्रोजेक्ट ‘के रूप में 4 चीता स्क्वाड की शुरुआत भी की है। इन स्क्वाड को मुख्य अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। चीता स्क्वाड कोतवाली, सिविल लाइन रामपुर, दर्री और मानिकपुर क्षेत्रों में बाइक पेट्रोलिंग करते हुए अपराधों पर निगरानी रखेंगे।
कार्यक्रम के दौरान यातायात जागरूकता के तहत ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा में स्टेपनी कवर और पोस्टर भी लगाए गए, जिससे लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा सके। इसके अलावा, चौक-चौराहों पर फ्लेक्स और पोस्टर के माध्यम से यातायात नियमों का पालन करने का संदेश भी दिया जाएगा।
समारोह के अंत में मुख्य अतिथियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में “एक पेड़ माँ के नाम”के तहत वृक्षारोपण किया। इस मौके पर महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला छत्रपाल सिंह कंवर, कलेक्टर श्री अजीत वसंत (भा.प्र.से.) सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा यू.बी.एस. चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा श्रीमती नेहा वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक और विभिन्न थाना/चौकी प्रभारी गण एवं मीडिया प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।