कोरबा। सीमेंट की बढ़ती कीमतों के विरोध में कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत की अगुवाई में शहर एवं ग्रामीण कांग्रेस कमेटी द्वारा टी पी नगर चौक कोरबा में धरना दिया ।
सांसद ने कहा कि प्रदेश भर में सीमेंट को प्रति बोरी 50 रूपये के बढ़े हुए दाम में बेचा जा रहा है। प्रदेश की भाजपा सरकार आम जनता को लूटने में लगी है। प्रदेश की भाजपा सरकार का सीमेंट कंपनियों को संरक्षण प्राप्त है। श्रीमती महंत प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि विष्णुदेव साय की नेतृत्व वाली सरकार 9 माह की गतिविधियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश में स्कूल, सड़क, रेलवे की हालत खराब है। बेरोज़गारी बढ़ी हुई है, महंगाई बेलगाम हो गई है। डबल इंजन की सरकार विकास का कार्य नहीं करा पा रही है।